कनाडा में पाकिस्तानी नागरिक पर हुआ जानलेवा हमला, दाढ़ी काटते हुए कहा 'लौट जाओ अपने देश'

By: Ankur Wed, 30 June 2021 4:19:52

कनाडा में पाकिस्तानी नागरिक पर हुआ जानलेवा हमला, दाढ़ी काटते हुए कहा 'लौट जाओ अपने देश'

कनाडा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं जहां एक पाकिस्तानी नागरिक के साथ बुरा बर्ताव किया गया और उस पर चाकू से हमला किया गया। युवक की दाढ़ी काटे हुए कहा गया कि 'लौट जाओ अपने देश'। कनाडा के स्थानीय मीडिया के मुताबिक, ये घटना कनाडा के सेस्केचेवान प्रांत के सेस्काटून शहर में हुई। इस घटना में 32 वर्षीय मोहम्मद काशिफ पर हमला किया गया जिन्होनें परंपरागत इस्लामी पोशाक पहनी हुई थी। मोहम्मद काशिफ ने शाम को मोहम्मद काशिफ अपने घर वापस लौट रहे थे, जिसके बाद उन पर ये हमला हुआ। बता दें कि काशिफ 20 साल पहले पाकिस्तान से कनाडा आए थे। काशिफ का कहना है कि वो अपनी पत्नी और बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है। उनके बच्चों की उम्र तीन से आठ साल के बीच है।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, काशिफ ने बताया कि दो अज्ञात लोगों ने पीछे से आकर उन पर हमला किया। उस वक्त हमलावर चिल्ला रहे थे और कह रहे थे कि तुमने ये पोशाक क्यों पहनी हुई है? तुम अपने देश वापस जाओ, मैं मुस्लिमों से नफरत करता हूं। हमलावरों ने काशिफ की दाढ़ी का कुछ हिस्सा भी काट दिया था। इसके अलावा हमलावरों को ये भी कहते सुना गया कि तुमने ये दाढ़ी क्यों रखी हुई है? काशिफ की बाजू पर चाकू से कई बार वार किए गए, जिसके बाद उनके 14 टाकें आए। काशिफ ने पुलिस में इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज करा दी है और पुलिस अब इसकी जांच कर रही है।

सेस्काटून के मेयर चार्ली ने एक बयान में बताया कि मैं इस घटना से दुखी हूं। उन्होंने आगे कहा कि ऐसे समूह जो व्हाइट सुप्रीमेसी, इस्लामोफोबिया और भेदभाव से जुड़ी किसी भी बात को फैला रहे हैं, उनकी सही तरीके से जांच कर उन्हें जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि हमें नस्लवाद और भेदभाव से जुड़े ऐसे कृत्य को सख्ती से रोकना चाहिए।

ये भी पढ़े :

# गाजीपुर बॉर्डर पर भिड़े किसान और भाजपा कार्यकर्ता, जमकर बरसे राकेश टिकैत, दी यह धमकी

# दिग्गज फिल्म स्टार दिलीप कुमार और नसीरुद्दीन शाह की तबीयत नासाज, अस्पताल में भर्ती

# उत्तराखंड : 194 नए मामलों के मुकाबले 237 मरीज हुए ठीक, एक मरीज की मौत

# पंजाब : 485 मरीज रिकवर होने के बाद 3347 पहुंचा सक्रियों का आंकड़ा, मिले 218 नए संक्रमित

# द कपिल शर्मा शो : क्या इस बार नहीं दिखेंगी अर्चना पूरण सिंह? एक्ट्रेस ने दिया यह जवाब

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com